Saran News : रसूलपुर में खुलेआम शराब बिक्री का वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार

Saran News : स्थानीय थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचमंदिर स्थित पोखरे के समीप खुलेआम शराब बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By ALOK KUMAR | August 13, 2025 10:42 PM

रसूलपुर(एकमा). स्थानीय थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचमंदिर स्थित पोखरे के समीप खुलेआम शराब बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में स्थानीय पुलिस अबतक अनभिज्ञ थी. इस बीच वायरल वीडियो एसएसपी डॉ कुमार आशीष को मिली और उन्होने त्वरित संज्ञान लेते हुए रसूलपुर थाना को सूचित किया. तब जाकर रसूलपुर थाना पुलिस हरकत में आयी और 10 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक रसूलपुर गांव निवासी सोनू कुमार कुशवाहा बताया जाता है. हालांकि गिरफ्तार युवक वायरल वीडियो में दिख रहा शराब धंधेबाज का सहयोगी बताया जाता है. वहीं वायरल वीडियो में दिख रहे शराब धंधेबाज को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही. वायरल वीडियो में एक युवक अवैध शराब बेचता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा गया कि युवक बाइक सवार युवकों से फोन-पे पर पैसे लेकर शराब डिलीवर कर रहा है. वायरल वीडियो रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर स्थित पंचमंदिर पोखरे के समीप की बतायी गयी है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वहीं शराब बेचने वाले का नाम विशाल कुमार साह उर्फ कालीचरण बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है