Saran News : जिले में दो सौ से अधिक अनरजिस्टर्ड स्कूल चिह्नित, कार्रवाई के निर्देश
Saran News : जिले भर में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे निजी स्कूलों की पहचान शुरू कर दी गयी है. पहले ही चरण में दो सौ से अधिक स्कूल चिह्नित किये जा चुके हैं.
छपरा. सारण जिले के गड़खा प्रखंड स्थित महम्मदा गांव में एक अनरजिस्टर्ड स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र की मौत के बाद शिक्षा विभाग की नींद टूटी है. अब जिले भर में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे निजी स्कूलों की पहचान शुरू कर दी गयी है. पहले ही चरण में दो सौ से अधिक स्कूल चिह्नित किये जा चुके हैं, जबकि तीन सौ से ज्यादा स्कूल अब भी प्रखंड अधिकारियों की मिलीभगत से चुपचाप संचालित हो रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर के निर्देश पर समग्र शिक्षा अभियान की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियंका रानी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी. रिपोर्ट के पहले चरण में सामने आया कि विभिन्न प्रखंडों में बड़ी संख्या में स्कूल बिना अनुमति के चल रहे हैं.
कहां कितने अन रजिस्टर्डप्राइवेट स्कूल मिले
अमनौर 21बनियापुर 14छपरा सदर 18
दरियापुर 08दिघवारा 03एकमा 04गड़खा 09
इसुआपुर 02जलालपुर 13लहलादपुर 09मसरख 11
पानापुर 09परसा 12रिविलगंज 01सोनपुर 05
तरैया 18मांझी, नगरा, मढ़ौरा और मकेर की रिपोर्ट आनी बाकी है.कार्रवाई का दिया गया आदेश
डीइओ ने सभी बिना अनुमति वाले स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए 10 अप्रैल 2025 तक इ-संबंधन पोर्टल पर आवेदन करने का निर्देश दिया है. अनदेखी करने पर एक लाख रुपये तक जुर्माना और उसके बाद हर दिन ₹10,000 जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
