Chhapra News : सेप्टिक टैंक में मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Chhapra News : मुफसिल थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित तपेश्वर सिंह कॉलेज के पीछे एक अर्धनिर्मित मकान में सेप्टिक टैंक के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
छपरा. मुफसिल थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित तपेश्वर सिंह कॉलेज के पीछे एक अर्धनिर्मित मकान में सेप्टिक टैंक के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव को टैंक से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी जांच के लिए पहुंची थी. पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध कांड बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जांच के क्रम मे प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. शव की स्थिति के आधार पर पुलिस आत्महत्या, हत्या या दुर्घटना सहित सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
