Saran News : आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से दो नाबालिग लड़कियां मुक्त

Saran News : अनैतिक देह व्यापार एवं मानव तस्करी के खिलाफ बिहार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान नया सवेरा के तहत सारण पुलिस कार्रवाई की है.

By ALOK KUMAR | August 10, 2025 9:52 PM

छपरा. अनैतिक देह व्यापार एवं मानव तस्करी के खिलाफ बिहार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान नया सवेरा के तहत सारण पुलिस कार्रवाई की है. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर पानापुर थाना पुलिस ने विभिन्न आर्केस्ट्रा स्थलों पर छापेमारी कर जबरन नृत्य करने को मजबूर की जा रही दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया. इस संबंध में पानापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया. अभियान की शुरुआत से अब तक सारण जिले में कुल 205 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराया गया है. पुलिस ने 26 कांड दर्ज करते हुए 72 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. छापामारी दल में थानाध्यक्ष पानापुर थाना एवं अन्य पुलिस कर्मी, मिशन मुक्ति फाउंडेशन के सदस्, रेस्क्यू फाउंडेशन, दिल्ली, नारायणी सेवा संस्थान, सारण, रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन पश्चिम बंगाल शामिल थे. सारण पुलिस आवाज दो अभियान के तहत महिलाओं के शोषण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई महिला या लड़की ऐसी समस्या से जूझ रही हो, तो हेल्पलाइन नंबर 9031600191 पर संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है