Chhapra News : पुलिस ने दो युवकों को देसी कट्टा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
Chhapra News : जनता बाजार थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
छपरा. जनता बाजार थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपित सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पिपरहिया निवासी शंकर साह के पुत्र किशन कुमार उर्फ मनु और महाराजगंज थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी प्रभुनाथ राम के पुत्र अभिजीत कुमार उर्फ मिसिर हैं. इन दोनों अभियुक्तों पर बसंतपुर, महाराजगंज, तरैया और जनता बाजार थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार, ताजपुर-मिर्जापुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को देखा गया. पुलिस टीम को देखकर एक युवक भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक की तलाशी में उसके कमर से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ. भागे हुए व्यक्ति के बारे में पुलिस ने कड़ी पूछताछ की, तो उसने खुलासा किया कि वह और उसके साथी टेड़ी घाट से पिकअप या किसी अन्य वाहन को लूटने के इरादे से हथियारों से लैस होकर योजना बना रहे थे. पकड़े गये व्यक्ति की निशानदेही पर एक अन्य आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से भी एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की और उन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस अब आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
