Chhapra News : लोन दिलाने व किस्त जमा कराने के नाम पर दो लोगों से 40 हजार की ठगी

Chhapra News : स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की महिला और युवक से लोन के नाम पर साइबर ठगों ने करीब 40 हजार रुपये की ठगी कर ली.

By ALOK KUMAR | March 22, 2025 9:02 PM

दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की महिला और युवक से लोन के नाम पर साइबर ठगों ने करीब 40 हजार रुपये की ठगी कर ली. रामपुर जैंती की विभा देवी को एक फाइनेंस कंपनी के स्टाफ बनकर कॉल आया, जिसमें ठग ने लोन की किस्त के रूप में 3920 रुपये ठग लिये. विभा देवी ने बताया कि उन्होंने फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था और उसी कंपनी के स्टाफ का होने का दावा करते हुए ठग ने उनसे यह रकम अपने मोबाइल नंबर पर डलवायी. बाद में विभा देवी को एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गयी हैं. वहीं, बारवें के गांव के दिनेश ठाकुर को भी साइबर ठग ने फोन कर कहा कि उनका नौ लाख 70 हजार रुपये का लोन स्वीकृत हो गया है, लेकिन टैक्स के रूप में कुछ रुपये देने होंगे. ठग के झांसे में आकर दिनेश ठाकुर ने दो बार में 32 हजार रुपये भेज दिये, फिर ठग ने उन्हें बताया कि कुल 75 हजार रुपये टैक्स जमा करना होगा, तब लोन की राशि उनके खाते में डाली जायेगी. इस पर दिनेश ठाकुर को शक हुआ और उन्होंने फोन बंद कर दिया. दोनों पीड़ितों ने इस मामले में स्थानीय थाना में अलग-अलग एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है