Saran News : परसा में पुलिस ने दो शराब धंधेबाजों को किया गिरफ्तार
Saran News : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.
परसा. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में परसा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया और दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पहली कार्रवाई में पुलिस ने पचलख डीह में छापेमारी कर चार लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को पकड़ा. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पचलख डीह निवासी शुभनारायण महतो के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके खिलाफ बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने अन्याय गांव से एक और फरार चल रहे शराब कारोबारी को दबोच लिया. उसकी पहचान महेंद्र राय के पुत्र आनंद कुमार राय उर्फ बुधन राय के रूप में की गयी है. उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
