Saran News : अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला संपन्न

Saran News : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी.

By ALOK KUMAR | April 19, 2025 10:27 PM

छपरा. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी. समस्तीपुर में आयोजित इस कार्यशाला में सारण, तिरहुत और दरभंगा प्रमंडल के सैकड़ों शिक्षक-कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया. शिक्षक कर्मचारी नेता उदय शंकर गुड्डू ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक संगठन की संरचना को मजबूत करना और संघर्ष की रणनीतियों को धार देना था. कार्यशाला में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया. कार्यशाला के पहले दिन यूनियनों की लोकतांत्रिक क्रियाशीलता और संगठनात्मक सक्रियता पर चर्चा हुई, वहीं दूसरे दिन अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव एश्री कुमार और बिहार प्रभारी शशिकांत राय ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि श्रम कानूनों को चार लेबर कोड में बदलना, संगठनों को कमजोर करने की साजिश है, जिसका मुकाबला मजबूत जनसंगठन से ही किया जा सकता है. राज्य महासचिव सुबेश सिंह ने अप्रैल से मई के अंत तक सभी जिलों में कन्वेंशन आयोजित करने की जरूरत बतायी. कार्यशाला में सारण प्रमंडलीय प्रभारी उदय शंकर गुड्डू, तिरहुत प्रभारी हरिनारायण सिंह, पंकज सिन्हा, शादाब रंजन, भोला यादव समेत कई प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है