Chhapra News : वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

Chhapra News : कोपा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार की रात करीब एक बजे बसडीला मोड़ के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

By ALOK KUMAR | March 20, 2025 9:35 PM

छपरा. कोपा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार की रात करीब एक बजे बसडीला मोड़ के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से तलाशी के क्रम में एक देशी कट्टा, एक कारतूस, एक चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किया है. उक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज निवासी स्वर्गीय अजय चौधरी का पुत्र आदर्श कुमार उर्फ सीताराम चौधरी तथा जयप्रकाश प्रसाद का पुत्र आलोक कुमार बताया जाता है. गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है. आदर्श कुमार पर भगवान बाजार थाने में हत्या, एनडीपीएस एक्ट और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं, जबकि आलोक कुमार पर भी हत्या के प्रयास और मारपीट जैसे संगीन आरोप हैं. वही इस संदर्भ में पूछे जाने पर कोपा थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि इस मामले में कोपा थाना में आर्म्स एक्ट की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गयी है. दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहरायी से जांच कर रही है. टीम में कोपा थाना की अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है