Saran News : छापेमारी में बिजली चोरी के दो मामले पकड़े गये, प्राथमिकी दर्ज

Saran News : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बिजली चोरी करते हुए दो लोगों को बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान पकड़ा.

By ALOK KUMAR | May 3, 2025 10:29 PM

परसा. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बिजली चोरी करते हुए दो लोगों को बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान पकड़ा. इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता हरिशंकर पासवान ने परसा थाना में लिखित आवेदन देकर दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मारर टोला गांव निवासी भुनेश्वर राय के पुत्र अशोक राय को अवैध रूप से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया. विभाग ने उनके ऊपर 34,125 रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं भलवहिया टोला गांव निवासी शकलदीप राय के पुत्र विनोद राय पर भी अवैध रूप से बिजली उपयोग करने का आरोप लगा है, जिनपर 47,968 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बिजली विभाग की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर परसा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवायी में जुट गयी है. बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है