Chhapra News : नकली एमवीआइ अधिकारी बनकर उगाही करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

Chhapra News : छपरा जंक्शन के चार पहिया वाहन स्टैंड से गाड़ी बुक कर मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में उगाही करने का मामला सामने आया है.

By ALOK KUMAR | March 30, 2025 10:09 PM

छपरा. छपरा जंक्शन के चार पहिया वाहन स्टैंड से गाड़ी बुक कर मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में उगाही करने का मामला सामने आया है. कांटी थाना पुलिस ने इस मामले में छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना गांव निवासी राजकुमार प्रसाद और नगर थाना क्षेत्र के साढा ढाला निवासी आजम आलम को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात छपरा जंक्शन के स्टैंड से एक गाड़ी बुक की गयी थी, जिसे मुजफ्फरपुर के कांटी ले जाया गया. दरभंगा मोड़ के पास गाड़ी को खड़ा कर दोनों आरोपित पिकअप वाहन चालकों से अवैध वसूली करने लगे. इस दौरान गश्ती कर रही पुलिस को उन पर संदेह हुआ और जब उनसे पूछताछ की गयी, तो दोनों आरोपित खुद को फर्जी एमवीआइ (मोटर वाहन निरीक्षक) अधिकारी बताने लगे, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उनकी साजिश का पर्दाफाश हो गया.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठते सवाल

इस घटना के बाद छपरा जंक्शन के चार पहिया वाहन स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. नियमित निगरानी की कमी के कारण अपराधी यहां से गाड़ी बुक कर आसानी से अपनी अपराधी गतिविधियां अंजाम दे देते हैं. यहां से गाड़ी बुक कर लूटपाट की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं. 2018 से लेकर अब तक इस स्टैंड से बुक की गयी गाड़ियों का उपयोग कई लूट की घटनाओं में किया जा चुका है, लेकिन अब तक पुलिस अधिकांश मामलों में गाड़ियों का सुराग नहीं लगा पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है