Saran News : ट्रक मालिकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
ट्रक मालिकों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिले के अधिकारियों से गुहार लगायी है.
छपरा. ट्रक मालिकों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिले के अधिकारियों से गुहार लगायी है. ट्रक मालिकों ने मंगलवार को जिलाधिकारी, आयुक्त, आरटीओ को ज्ञापन देकर कहा है कि उनके व्यवसाय को जानबूझकर कुछ अधिकारियों के द्वारा प्रभावित किया जा रहा है. ऐसे में आने वाला समय ठीक नहीं है और हम लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं. बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन पटना के प्रदेश अध्यक्ष भानू शेखर प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष,सचिव,भागलपुर जिला अध्यक्ष दीपनारायण सिंह दीपक एवं बिहटा अध्यक्ष कुणाल शर्मा के साथ सारण अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, सचिव दीपू सिंह,उप सचिव अहीरवाल यादव ,रविन्द्र सिंह विकास यादव ने जिले के अधिकारियों से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. उन्होंने जिला खननपदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक,ट्रैफिक डीएसपी, डीआईजी आदि को आवेदन देकर गुहार लगाई है. अधिकारियों ने समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही इसके परिणाम सामने आएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
