Saran News : बुजुर्ग से फर्जी एटीएम कार्ड का झांसा देकर उड़ाये 13 हजार रुपये

Saran News : लेजुआर गांव के एक बुजुर्ग से दाउदपुर के दास मार्किट स्थित एटीएम केंद्र से रुपये निकालते समय ठगी का मामला सामने आया है. बुजुर्ग ने दावा किया कि एक युवक ने कार्ड और मशीन की खराबी का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और दो टर्म में बारी-बारी से 13 हजार रुपये निकाल लिए.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2025 11:24 PM

प्रतिनिधि, दाउदपुर(मांझी). लेजुआर गांव के एक बुजुर्ग से दाउदपुर के दास मार्किट स्थित एटीएम केंद्र से रुपये निकालते समय ठगी का मामला सामने आया है. बुजुर्ग ने दावा किया कि एक युवक ने कार्ड और मशीन की खराबी का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और दो टर्म में बारी-बारी से 13 हजार रुपये निकाल लिए. इस मामले में लेजुआर निवासी ध्रुव कुमार शर्मा ने दाउदपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि एसबीआइ के एटीएम से रुपये निकालने गए थे, तभी अज्ञात युवक ने झांसा देकर उनका कार्ड बदल दिया और इसका इस्तेमाल कर राशि निकाल ली. वहीं, इसी तरह का एक और मामला सामने आया है, जिसमें किसी अन्य ग्राहक के एटीएम कार्ड से भी पैसे निकालने का प्रयास किया गया, हालांकि इस संबंध में थाने में अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. दाउदपुर पुलिस ने कहा कि अज्ञात युवक की पहचान और पैसे की रिकवरी के लिए छानबीन शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है