Chhapra News : कोपा व जलालपुर मुख्य बाजार में अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था हुई बेहाल
Chhapra News : कोपा और जलालपुर मुख्य बाजार में जगह-जगह अतिक्रमण की समस्या एक बार फिर से गंभीर हो गयी है. हालांकि सड़कों को चौड़ा किया गया था, लेकिन अतिक्रमण के कारण मुख्य मार्गों पर आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है.
जलालपुर. कोपा और जलालपुर मुख्य बाजार में जगह-जगह अतिक्रमण की समस्या एक बार फिर से गंभीर हो गयी है. हालांकि सड़कों को चौड़ा किया गया था, लेकिन अतिक्रमण के कारण मुख्य मार्गों पर आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. कोपा मुख्य बाजार से लेकर हाइस्कूल तक अतिक्रमण ने फिर से अपने पैर पसार लिये हैं, जिससे वहां के लोग और यात्री परेशान हो रहे हैं.गौरतलब है कि इससे पहले ग्रामीणों के लिखित आवेदन और अनुरोध पर पूर्व अंचलाधिकारी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाकर अस्थायी दुकानों के सामान और वास बल्ला को जब्त किया था, जिसके बाद सड़कें चौड़ी हो गयी थीं, लेकिन अब एक बार फिर से इन मुख्य मार्गों में अतिक्रमण बढ़ गया है और इसके कारण हर दिन दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पहले जो अस्थायी दुकानें थीं, अब प्रशासन की मिलीभगत से वे स्थायी हो गयी हैं. इसके अलावा, मुख्य सड़क पर बने यात्री पड़ाव को भी कुछ दुकानदारों ने पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया है, जिससे बस और गाड़ी का इंतजार कर रहे यात्री, खासकर महिलाएं, घंटों धूप में खड़ा रहने को मजबूर हैं.
सड़क पर सजती हैं दुकानें
शाम होते ही मुख्य सड़कों के दोनों किनारों पर सब्जी ठेले, खोमचे वाले, जूस की दुकानें, गोलगप्पे और फल की दुकानें सज जाती हैं. सड़क के किनारे हर जगह अतिक्रमण होने के कारण बड़ी गाड़ियों का इन बाजारों से गुजरना मुश्किल हो जाता है. यह मुख्य सड़क है, जिस पर रोज सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियाँ गुजरती हैं. दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण के कारण लोग प्रशासन को कोसते हुए सड़कों से गुजरते हैं और उन्हें जान-माल का खतरा बना रहता है. ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि राम नारायण यादव, डॉ राजेश यादव, विकेश कुमार राजू सहित अन्य लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि अतिक्रमण की समस्या फिर से बढ़ गयी है और इस पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है.अतिक्रमण वाले स्थान को जल्द से जल्द कराया जायेगा खाली
अतिक्रमण वाले स्थान को जल्द से जल्द खाली कराया जायेगा. जिससे जाम व अन्य समस्याओं से लोगो को निजात मिल सके. जहां तक कुछ लोगों द्वारा अस्थायी दुकान को स्थायी रूप देने की बात है. ऐसा मामला मेरे भी संज्ञान में आया हुआ है. उन दुकानदारों को भी सूचित किया जा चुका है.अविनाश कुमार, सीओ, जलालपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
