Saran News : दाउदपुर बाजार से सटे ढाला रोड में जलजमाव व कीचड़ से आवागमन प्रभावित

Saran News : दाउदपुर बाजार से सटे ढाला रोड में जलजमाव व कीचड़ से आवागमन प्रभावित हो रहा है.

By ALOK KUMAR | May 8, 2025 9:34 PM

दाउदपुर. दाउदपुर बाजार से सटे ढाला रोड में जलजमाव व कीचड़ से आवागमन प्रभावित हो रहा है. यहां मुख्य सड़क से रेलवे ढाला तक की सड़क पर काफी दिनों से मिट्टी इकट्ठा है. जो अब बरसात के बाद कीचड़ में तब्दील हो चुकी है. सड़क के किनारे फुटपाथ भी नहीं है. ऐसे में पैदल जाने वाले राहगीरों को भी कीचड़ व जलजमाव पार कर ही जाना पड़ रहा है. जिस सड़क पर जलजमाव व कीचड़ है. उसमें बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं. जिस कारण आये दिन वाहनों के चक्के इसमें फंसकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. स्थानीय लोगों को कहना है कि पूर्व में कई बार जनप्रतिनिधियों से इस सड़क के निर्माण की मांग की गयी है. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई. यह एक व्यस्ततम मार्ग है. मुख्य सड़क से ढाला पार कर कई गांवों तक जाने का रास्ता है. दिनभर वाहनों की आवाजाही इस सड़क से होती है. सड़क के दोनों बगल के दुकानदारों का कहना है कि जलजमाव व कीचड़ लग जाने से व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. जो लोग इस सड़क से ढाला पार कर ग्रामीण इलाकों में जाते हैं. उन्हें भी आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है