Chhapra News : फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने का आज अंतिम अवसर

Chhapra News : स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज क्लोज हो जायेगी. परीक्षा विभाग ने 20 मार्च तक फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित की है.

By ALOK KUMAR | March 19, 2025 9:29 PM

छपरा. स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज क्लोज हो जायेगी. परीक्षा विभाग ने 20 मार्च तक फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित की है. निर्धारित तिथि के अंतर्गत ऑनलाइन मोड में परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. पहले 17 मार्च तक फॉर्म भरने की तिथि थी. लेकिन बाद में कुलपति के निर्देश पर परीक्षा विभाग ने 20 मार्च तक तिथि बढ़ायी. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नामांकित छात्रों में से 80 फीसदी के करीब छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भर दिया है. जिन छात्र-छात्राओं ने अब तक फॉर्म नहीं भरा है. उनके लिए फॉर्म भरने का आज अंतिम अवसर है. इसके बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्लोज कर दी जायेगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दो अप्रैल से परीक्षा शुरू होनी है. 20 को फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत सभी फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जायेगा. इसके बाद 25 मार्च तक एडमिट कार्ड भी जारी हो जायेगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित है. स्नातक में सत्र 2023 से ही च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सिलेबस लागू किया जा चुका है. छात्रों को परीक्षा पैटर्न व सिलेबस की जानकारी भी दी गयी है.

अभी कॉलेजों में ली जा रही है प्रयोगिक परीक्षा

विदित हो कि इस समय स्नातक सत्र 2024-28 के अंतर्गत प्रयोगिक परीक्षा भी निर्धारित केंद्रों पर ली जा रही है. छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही प्रायोगिक में भी सम्मिलित हो रहे हैं. प्रायोगिक परीक्षा 22 मार्च तक पूरी कर लेनी है. अधिकतर कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षा पूरी हो चुकी है. जिन कॉलेजों में अब तक प्रायोगिक परीक्षा नहीं हुई. वहां पर अगले एक-दो दिनों में निर्धारित शेड्यूल पर परीक्षा पूरी कर ली जायेगी. प्रायोगिक परीक्षा के अंतर्गत मेजर व माइनर कोर्स में शामिल विषयों का प्रैक्टिकल तथा वायवा बाह्य परीक्षकों की निगरानी में कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है