Bihar News: छपरा में एक ही घर से उठीं तीन अर्थियां, गंडक नदी में नहाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा

Bihar News: छपरा में नदी में स्नान के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है. तीन अर्थियां एक साथ उठीं तो हर कोई रो पड़ा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Anshuman Parashar | July 21, 2025 5:41 PM

Bihar News: बिहार के छपरा जिले में एक हृदयविदारक हादसे में गंगा नदी ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की खुशियां छीन लीं. दिघवारा-शेरपुर सिक्स लेन पुल निर्माण स्थल के पास गहराई का अंदाजा न होने की वजह से स्नान के दौरान तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई. बताया गया कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां बाढ़ के पानी से सड़क कट गई थी और गहराई का अनुमान नहीं हो सका. तीनों ने एक-दूसरे को बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी वापस नहीं लौट सका.

एक-दूसरे को बचाने में तीनों की गई जान

पुल निर्माण कार्य के कारण नदी किनारे सड़क कट चुकी थी, जिससे वहां गहराई बढ़ गई थी. स्नान करते वक्त एक व्यक्ति फिसल गया, जिसे बचाने के लिए बाकी दोनों भी कूदे, लेकिन तीनों ही पानी में समा गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर गोताखोरों की मदद से तीनों के शव निकाले गए. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.

पटना सिटी में गंगा स्नान करने गए पांच किशोर नदी में बहे

इधर पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित गंगा घाट पर सावन सोमवार के दिन गंगा स्नान करने गए पांच किशोर अचानक नदी के तेज बहाव में बहने लगे. घाट पर मौजूद लोगों ने जब यह दृश्य देखा, तो तुरंत शोर मचाया. वहां तैनात SSB के जवानों ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

SSB जवानों ने दिखाई फुर्ती, दो किशोर अब भी लापता

SSB जवानों की तत्परता से तीन किशोरों को डूबने से बचा लिया गया. उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दो किशोर अब भी लापता हैं. प्रशासन ने खोजबीन के लिए गोताखोरों की मदद ली है और देर शाम तक तलाश जारी थी. इस हादसे से सावन के पवित्र स्नान की खुशियां मातम में बदल गईं.

Also Read: ज्यादा बाराती ले जाना पड़ गया महंगा, बारात में मारपीट के बाद युवक की हत्या