Saran News : मढ़ौरा में भैंस चोरी और शराब तस्करी में तीन अपराधी गिरफ्तार

मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रुपराहीमपुर में पुलिस ने भैंस चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को पीछा कर दबोच लिया. तलाशी के दौरान पिकअप से दो भैंस और 50 लीटर देसी शराब बरामद की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 24, 2025 9:21 PM

मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के रुपराहीमपुर में पुलिस ने भैंस चोरी कर भाग रहे चोरों को पीछा कर दबोच लिया. तलाशी के दौरान पिकअप से दो भैंस और चार प्लास्टिक गैलन में कुल 50 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संजीव कुमार (25), लक्ष्मण कुमार (23) और डब्लू कुमार (20) के रूप में हुई है. तीनों आरोपित अलग-अलग जिलों के निवासी हैं. भागने के दौरान अपराधियों को चोटें आयीं, जिनका इलाज मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में कराया गया. इस दौरान पांच अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. पकड़ाये आरोपितों ने अपना नाम संजीव कुमार, लक्ष्मण कुमार वलिदाद, थाना महेंदिया, जिला अरवल, डब्लू कुमार नेउरा अदलीपुर, थाना नेउरा, जिला पटना के निवासी हैं. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रुपराहीमपुर से सूचना मिली थी कि कुछ चोर पिकअप से भैंस चोरी कर मढ़ौरा की ओर भाग रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस अमनौर-मढ़ौरा रोड पर पहुंची. इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप मढ़ौरा की ओर आता दिखा. पुलिस की गाड़ी को देखकर चालक पिकअप को तेजी से भगाने लगा. अमनौर पुल के पास पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप को रोक लिया, लेकिन अपराधी भागने लगे. पुलिस ने तीन अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि पांच अन्य भागने में सफल रहे. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है