Chhapra News : युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

Chhapra News : स्थानीय थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव में शुक्रवार की शाम आपसी विवाद को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या के मामले में अमनौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों में तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By ALOK KUMAR | March 29, 2025 10:29 PM

अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव में शुक्रवार की शाम आपसी विवाद को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या के मामले में अमनौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों में तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि दो विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया. मालूम हो कि शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा भेल्दी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी सर्वजीत भगत के 18 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार को अपने पास सलखुआ बुलाकर चाकू मारकर हत्या कर दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है. इस घटना की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के द्वारा की जा रही है. घटनास्थल पर एफएसएल टीम एवं स्वान दस्ता के द्वारा भी जांच की गयी. अमनौर पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजन राजन कुमार के फर्दब्यान के आधार पर अनमौर थाना में पांच नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव निवासी सिराजुद्दीन शाह के पुत्र वकील साह, दूसरा पुत्र शकील साह तथा शहाबुद्दीन के पुत्र महमूद आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं दो विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है