Saran News : जेपीयू. 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन का अंतिम मौका, इस बार नहीं होगा स्पॉट एडमिशन

Saran News : स्नातक सत्र 2025-29 में दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. दूसरे चरण में नामांकन के लिए 10 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाइ लिया जा रहा है.

By ALOK KUMAR | August 6, 2025 10:16 PM

छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 में दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. दूसरे चरण में नामांकन के लिए 10 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाइ लिया जा रहा है. छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत इस सत्र के लिए नामांकन क्लोज कर दिया जायेगा. इसके बाद छात्र-छात्राओं को नामांकन का कोई भी अवसर नहीं मिलेगा. विश्वविद्यालय ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है. उसमें भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि विश्वविद्यालय इस साल स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया नहीं अपनायेगा. जिन छात्र-छात्राओं को स्नातक के वर्तमान सत्र में नामांकन लेना है. उन्हें दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया में ही शामिल होना होगा. दूसरे चरण में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर अप्लाइ लिंक जारी किया है. नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं निर्धारित प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन अप्लाइ करेंगे. 10 अगस्त को ऑनलाइन अप्लाइ की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत 12 अगस्त तक नामांकन के लिए मेधासूची भी जारी कर दी जायेगी. 15 अगस्त के बाद दूसरे चरण में जारी हुई मेधा सूची पर नामांकन भी शुरू कर दिया जायेगा.

पूर्व के आवेदकों को मिला है री-सबमिट का विकल्प

विश्वविद्यालय ने उन सभी छात्र-छात्राओं को अपने आवेदन फार्म को री सबमिट करने का विकल्प दिया है. जिन्होंने पूर्व में अप्लाइ किया है. पहली, दूसरी व तीसरी सूची में किसी कारण जिन छात्र-छात्राओं का नाम नहीं आ सका है. वह फिर से अप्लाइ करेंगे. दोबारा अप्लाइ करने के दौरान उनसे आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. फॉर्म को री सबमिट करने के दौरान छात्र-छात्राएं कॉलेजों में उपलब्ध सीट के अनुसार विषय भी बदल सकते हैं. छात्र-छात्राओं ने पूर्व में जिस विषय में आवेदन किया था यदि उसमें सीट कम है तो वह दूसरे विषय में भी शिफ्ट हो सकते हैं. वहीं कॉलेज को बदलने का अवसर भी दिया जायेगा. नये आवेदकों को अप्लाइ के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा.

नामांकित छात्रों की नियमित चल रही हैं कक्षाएं

स्नातक सत्र 2025-29 के अंतर्गत पहली, दूसरी व तीसरी सूची में जिन छात्र-छात्राओं का नाम आया था. उनके दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत कॉलेज में निर्धारित शेड्यूल पर कक्षाएं चल रही हैं. लगभग सभी कॉलेजों में वर्ग संचालन का रूटीन भी प्रकाशित किया जा चुका है. वहीं विभाग स्तर पर बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप में भी वर्ग संचालन का शेड्यूल अपडेट किया जा रहा है. जो छात्र-छात्राएं नियमित क्लास करने नहीं आ रहे हैं. उन्हें कॉलेजों द्वारा संपर्क भी किया जा रहा है. स्नातक के नये सत्र में एक जुलाई से ही कक्षाएं संचालित हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है