Saran News : दिघवारा में नौ घंटे तक गुल रही बिजली गुल

Saran News : शनिवार को दिघवारा में पूरे दिन बिजली गुल रहने से हजारों बिजली उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

By ALOK KUMAR | April 19, 2025 8:13 PM

दिघवारा. शनिवार को दिघवारा में पूरे दिन बिजली गुल रहने से हजारों बिजली उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. विद्युत सबस्टेशन के सभी फीडरों की आपूर्ति बाधित होने से शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में त्राहिमाम मच गया. लगभग नौ घंटे तक बिजली नहीं रहने के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा. भीषण गर्मी के बीच बिजली गुल रहने से पंखे, कूलर और एसी ठप हो गये. पानी की कमी के कारण अधिकांश घरों में लोग परेशान रहे. इनवर्टर भी जवाब दे गये, जिससे स्थिति और गंभीर हो गयी. लोगों को जनरेटर के सहारे काम चलाना पड़ा, वहीं सरकारी और निजी कार्यालयों को भी दिनभर की गतिविधियों में परेशानी झेलनी पड़ी. स्कूल संचालकों के लिए यह दिन बेहद मुश्किल रहा. कक्षाएं बाधित रहीं और विद्यार्थियों को गर्मी में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. शिक्षकों और स्टाफ को भी काम करने में कठिनाई हुई.

फॉल्ट ढूंढने में पसीना बहाते रहे कर्मचारी

विद्युत विभाग के एसडीओ मो फिरोज अंसारी, जेइ राजेश कुमार समेत कई कर्मी दिनभर फॉल्ट की खोज में लगे रहे. अंततः राईपट्टी मोड़ के एसएस मार्ट के पास फॉल्ट मिला, जिसे ठीक करने के बाद देर शाम बिजली की आपूर्ति बहाल की जा सकी. बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं में नाराजगी देखी गयी. लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर से बिल वसूली करने वाला विभाग अब भी बुनियादी समस्याओं को नहीं सुलझा पा रहा है. उपभोक्ताओं ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है