Chhapra News : कई प्रमुख ट्रेनों में सीटें नहीं है खाली, वापसी के लिए करनी पड़ रही मशक्कत
Chhapra News : होली का त्योहार बीतने के बाद छपरा से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में वेटिंग होने से दूरदराज से घर आये यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
छपरा. होली का त्योहार बीतने के बाद छपरा से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में वेटिंग होने से दूरदराज से घर आये यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नयी दिल्ली जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में 20 मार्च तक एक भी वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है. जबकि मुंबई जाने वाली ट्रेनों में 200 से अधिक वेटिंग टिकट मिल पा रहा है. दरभंगा लोकमान्य पवन एक्सप्रेस में 18 मार्च तक कोई भी कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. एसी बोगी में भी पूरी तरह से नो रूम उपलब्ध है. बिहार संपर्क क्रांति व वैशाली सुपरफास्ट ट्रेनों में 150 से 200 वेटिंग है. वहीं नयी दिल्ली जाने के लिये यात्रियों को 19 तारीख तक कोई भी वेटिंग टिकट उपलब्ध नहीं है. जबकि 17 व 18 तारीख से करीब 150 से 200 वेटिंग टिकट उपलब्ध हो पा रहा है. नयी दिल्ली जाने के लिये यात्रियों को काफी कठिनाई सामना भी करना पड़ रहा है. बलिया सियालदह एक्सप्रेस में लगभग 100 से ऊपर ही वेटिंग टिकट उपलब्ध है. तो गोरखपुर कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस में लगभग 100 के ऊपर ही वेटिंग टिकट मिल पा रहा है. त्योहार खत्म होने के बाद लखनऊ वह गोरखपुर जाने के लिए भी यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. एसी की सभी क्लासों में टिकट उपलब्ध नही है.
ट्रेन ही नहीं बल्कि बसों में भी टिकट की मारामारी
होली बीतते ही लोकल बसों के अलावे दिल्ली, सिलीगुड़ी, रांची, पटना,आरा, बोकारो, मुजफ्फरपुर, हजारीबाग, कोलकाता, टाटा आदि जगहों पर जाने के लिए छपरा बस स्टैंड में यात्रियों की चहल-पहल नजर आयी. कई यात्रियों ने पूर्व से ही लंबी दूरी की बसों में टिकट कंफर्म करा लिया था. वहीं कुछ यात्री रविवार की सुबह से ही बस में टिकट बुक करने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे थे. छपरा बस स्टैंड से दिल्ली के लिए एक डेली सर्विस की बस है. जिसमें 20 मार्च तक टिकट बुक है. वहीं झारखंड व सिलीगुड़ी की बसों में भी एडवांस बुकिंग चल रही है.यात्रियों के भीड़ को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट
प्लेटफार्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा सख्त इंतजाम किये गये है.डीसीआइ गणेश यादव के निर्देश पर प्लेटफार्म पर बिना टिकट प्रवेश पूरी तरह से निषेध कर दिया गया है. यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म और स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में बैरिकेडिंग की गयी है. जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बिना टिकट प्रवेश पर रोक है. मजिस्ट्रेट की तैनाती, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी और अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था जैसी पहल से यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है.मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त बलों की तैनाती
यात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही, आरपीएफ सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार और जीआरपी प्रभारी शाहिद अनवर अंसारी के द्वारा अतिरिक्त जवानों की भी तैनाती की गयी है, ताकि भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित किया जा सके और कोई अप्रिय घटना न हो. प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में बैरिकेडिंग कर अनावश्यक आवाजाही को रोका गया है. पूरे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.प्रवासियों ने कहा अब छठ में होगी मुलाकात
होली के अवसर पर विभिन्न प्रांतों में काम करने वाले बिहार के लोग अपने-अपने घर पहुंचे थे. पूरे परिवार समेत अपने गांव में होली में आये लोग ट्रेनों व बसों से लौटने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. दहियांवा मुहल्ले के मुकेश श्रीवास्तव, रमेश सिन्हा आदि ने बताया कि वह दूसरे प्रदेश में काम करते हैं. होली में उन्हें चार दिनों की छुट्टी मिली थी. अब वह छठ में छुट्टी लेकर वापस आयेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
