पूर्व मुखिया समेत दो घरों से लाखों की चोरी

10 दिनों के भीतर भेल्दी थाना क्षेत्र के सात घरों में चोरी बड़ी घटना हो गयी.

By Prabhat Khabar | May 4, 2024 10:17 PM

भेल्दी (अमनौर). भेल्दी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ गयी है. ताजा मामला थाना क्षेत्र के मोलनापुर और गणेश पट्टी गांव की है. गुरुवार की रात चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर शोभेपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार राम के घर को अपना निशाना बनाया. वहीं दूसरी घटना उनके घर से सटे गणेश पट्टी गांव के मयंक गौरव के घर में हुई जहां चोरों ने दोनों घर से आभूषण व नगदी की चोरी कर आराम से फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की मध्य रात्रि पूर्व मुखिया राकेश कुमार राम के घर में तीन भाई अलग-अलग कमरों में रहते हैं. सभी के परिजन सोये थे तभी चोरों ने किसी एक्सप्रेस का प्रयोग किया ताकि परिजन होश में ना रहे तथा सीसी को वहीं पर फोड़ दिए हैं तभी शातिर चोरों ने घर के अलमीरा में रखें महंगी कीमत के आभूषण चार मंगलसूत्र, तीन टिका, तीन हार पांच टॉप, लॉकेट, सिकरी, तीन बच्चों के लॉकेट अन्य गहनें समेत चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने घर में रखें एक लाख दस हजार रुपये की भी चोरी कर ली. वहीं दूसरी घटना उनके घर के समीप ही गणेश पट्टी गांव में हुई. जहां मयंक गौरव के परिजन घर में सो रहे थे. वहां भी छत के सहारे दूसरे मंजिल पर प्रवेश कर आलमीरा का लॉक तोड़ सोने का आभूषण जिसमें चैन, टिका, कान की बाली, गले का हार, कंगन, अंगूठी, मंगलसूत्र व चांदी का सिक्का समेत 30 हजार की चोरी कर ली. चोरी की घटना की सूचना होने पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. दोनों परिजनों द्वारा थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी गयी है.

10 दिनों में सात घर में हो गई चोरी, लोग परेशान

पिछले 10 दिनों के भीतर थाना क्षेत्र के पांच गांव रज्जूपुर, सराय बक्स, हेला, मोलनापुर, गणेश पट्टी के सात अलग-अलग घरों में चोरी की बड़ी घटना ने क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ा दी है. चोर लगातार छत के सहारे घर में प्रवेश कर एक-एक कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस अब तक उनको पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. इन सभी घटना में खास बात यह है कि चोर जिस घर में अपना हाथ साफ कर रहे हैं वहां से केवल आभूषण व नगदी की ही चोरी कर रहे हैं. तो आखिर चोरों को कैसे इस बात की जानकारी हो जा रही है कि किस कमरे में और किस आलमीरा में किस जगह आभूषण और नगदी रखा हुआ है. यह काफी गंभीर विषय बनता जा रहा है. चोरी की घटना होने के बाद कुछ पीड़ित यह भी बता रहे हैं कि जोर जब घर में घुस रहे हैं तो किसी स्प्रे का इस्तेमाल कर सभी परिजनों को बेहोश कर दे रहे हैं और आसानी से महंगी आभूषण व नगदी लेकर फरार हो जा रहे हैं. मगर जिस तरह से थाने के एक किलोमीटर के भीतर के एरिया में दो दिनों के तीन घरों में चोरी के वारदात ने पुलिस के सामने कड़ी चुनौती खड़ा कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version