Saran News : करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
Saran News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुना टोला गांव में करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.
छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुना टोला गांव में करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुना टोला गांव निवासी शत्रुघ्न राय का पुत्र गोविंद कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात तेज बारिश हुई थी. मंगलवार की दोपहर में वह घर के समीप ट्रांसफार्मर के पास गाड़ी धो रहा था कि तभी अचानक पोल में करंट प्रवाहित हुआ. जिसके बाद वह उसकी चपेट में आ गया. वहीं घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ हरेंद्र कुमार ने मृत घोषित कर दिया. वहीं इस सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि वह दो महीने पूर्व अहमदाबाद से गांव आया था. वह अहमदाबाद में रहकर एक फैक्टी में काम करता था. बारिश को लेकर इन दिनों करंट लगने की घटना में काफी बढ़ोतरी हुई है. विदित हो की बनियापुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में भी करंट लगने से महिला की मौत एक दिन पूर्व हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
