Saran News : लाखों रुपये नकदी व गहने लेकर चोर फरार

पिठौरी तकथ गांव में बारात के दिन चोरों ने एक सुनसान घर को निशाना बनाते हुए नकदी और लाखों रुपये मूल्य के गहनों की चोरी कर ली.

By ALOK KUMAR | May 7, 2025 10:52 PM

बनियापुर. पिठौरी तकथ गांव में बारात के दिन चोरों ने एक सुनसान घर को निशाना बनाते हुए नकदी और लाखों रुपये मूल्य के गहनों की चोरी कर ली. घटना के संबंध में पीड़ित मनोज शर्मा ने बनियापुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मनोज शर्मा के अनुसार, पांच मई की शाम उनके भतीजे की बारात मढ़ौरा गयी थी. घर के सभी सदस्य विवाह समारोह में शामिल होने गये थे. इसी दौरान रात्रि में चोरों ने घर में घुसकर उनकी विवाहित पुत्री की अटैची और अन्य सामान चुरा लिया. अटैची में 40 हजार रुपये नकद, मंगलसूत्र, अंगूठी, बाजूबंद, कमरबंद के अलावा आधार कार्ड व बैंक पासबुक आदि दस्तावेज रखे हुए थे. घटना की भनक तब लगी जब देर रात महिलाओं की नींद शोरगुल से खुली, लेकिन तब तक चोर मौके से फरार हो चुके थे. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और शीघ्र ही चोरों को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है