Chhapra News : क्रेडिट सिस्टम पर आधारित होगा स्नातक का सिलेबस

Chhapra News : इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र-छात्राएं अब स्नातक में नामांकन के लिए विभिन्न कॉलेजों की जानकारी जुटा रहे हैं.

By ALOK KUMAR | March 30, 2025 10:15 PM

छपरा. इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र-छात्राएं अब स्नातक में नामांकन के लिए विभिन्न कॉलेजों की जानकारी जुटा रहे हैं. हालांकि अभी किसी भी कॉलेज ने प्रोस्पेक्टस जारी नहीं किया है. मई-जून तक नामांकन का शेड्यूल जारी होगा. लेकिन फिर भी छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर कॉलेज में नामांकन से जुड़ी जानकारी के अलावे कॉलेज की व्यवस्थाएं तथा स्नातक के सिलेबस आदि के बारे में जानकारी रहे हैं. विदित हो कि स्नातक सत्र 2023 से ही सिलेबस में बदलाव किया गया है. स्नातक में अब सीबीसीएस लागू किया जा चुका है.

सीबीसीएस सिलेबस में छात्रों को स्नातक के अंतर्गत सेमेस्टर प्रणाली की सुविधा मिलेगी. कम समय में अलग-अलग क्रेडिट में विषयों को बांटकर पढ़ाई होगी. वहीं अंक में प्रतिशत की जगह क्रेडिट मिलेगा जो, रिजल्ट डीविजन के बदले ग्रेड में प्राप्त होगा. वहीं सबसे खास बात यह रहेगी की सभी विषयों का ग्रुप बनाया जायेगा. इसमें एक से ज्यादा संकायों के विषय या पेपर शामिल रहेंगे. नये सिलेबस के अंतर्गत एक अनिवार्य विषय भी लागू होगा. जिसके अंतर्गत 100 अंक की परीक्षा होगी. यह अनिवार्य विषय हर सेमेस्टर में बदल जायेगा. ऐसे में छात्रों को मूल विषय के साथ दूसरे विषयों को पढ़ने की आजादी मिलेगी.

20 फीसदी अधिक सीटों पर होगा नामांकन

जेपीयू के 19 अंगीभूत कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीट बढ़ोतरी के साथ नामांकन होगा. विदित हो कि राज्य सरकार ने तीन साल पूर्व ही कला, विज्ञान व वाणिज्य के अंतर्गत जेपीयू में 4736 सीटों को बढ़ाने का निर्णय लिया था. जेपीयू में स्नातक में पहले 31264 सीट मौजूद थीं. सीटें बढ़ जाने के बाद 37 हजार सीटों पर नामांकन के लिए अप्लाइ होगा. जेपीयू को हर साल स्नातक में नामांकन के लिए निर्धारित सीट से दोगुना आवेदन प्राप्त होते हैं. ऐसे में सीटों की संख्या कम होने से हजारों छात्रों को नामांकन से वंचित होना पड़ता है. वहीं कई छात्र-छात्राएं तो जेपीयू में सीट कम होने से दूसरे विश्वविद्यालय का रुख करते हैं.

कई प्रमुख विषयों में रहती है नामांकन की प्रतिस्पर्धा

इस समय जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सीवान व गोपालगंज में 21 अंगीभूत व 11 संबद्ध कॉलेज संचालित होते है. इन कॉलेजों में कला, विज्ञान व वाणिज्य के अंतर्गत 25 से भी अधिक विषयों की पढ़ाई होती है. हालांकि हर साल वाणिज्य व विज्ञान में नामांकन को लेकर प्रतिस्पर्द्धा रहती है. ज्यादातर छात्र वाणिज्य व विज्ञान में ही दाखिले के लिए आवेदन देते है. सीटें बढ़ने से विज्ञान व वाणिज्य में नामांकन की प्रतिस्पर्धा कम होगी. हर साल कला में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद सीटें रिक्त रह जाती है. ऐसे में विज्ञान व वाणिज्य में सीट बढ़ोत्तरी के साथ छात्रों में कला के विषयों में दाखिला लेने की रूचि बढ़ानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है