Saran News : मशाल अंडर-16 प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Saran News : रघुनाथ जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरियापुर में विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता मशाल के अंतर्गत अंडर-16 आयु वर्ग में खेल के विभिन्न विधाओं का आयोजन हुआ.

By ALOK KUMAR | April 26, 2025 3:45 PM

छपरा. रघुनाथ जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरियापुर में विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता मशाल के अंतर्गत अंडर-16 आयु वर्ग में खेल के विभिन्न विधाओं का आयोजन हुआ. जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने बताया कि एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग, वॉलीबॉल, 100 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया. 100 मीटर रेस में बालक वर्ग में अवनीश कुमार जबकि बालिका वर्ग में दुर्गा कुमारी प्रथम रहीं. इस अवसर पर खेल शिक्षक मृत्युंजय कुमार, अंजनी कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, राकेश कुमार, चितरंजन कुमार, संजय कुमार सिंह, भारत भूषण, संजीव कुमार सिंह, रवि रंजन सहगल, मनीष कुमार मौजूद रहे. वहीं अभिभावकों तथा ग्रामीणों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है