Saran News : डबरा नदी में डूबे पीडीएस दुकानदार का शव 14 घंटे बाद मिला
थाना क्षेत्र के नंदनपुर डबरा नदी छठघाट पर स्नान करने के दौरान डूबे पीडीएस दुकानदार कृष्णा नट का शव 14 घंटे बाद रविवार की सुबह नदी से मिला.
तरैया. थाना क्षेत्र के नंदनपुर डबरा नदी छठघाट पर स्नान करने के दौरान डूबे पीडीएस दुकानदार कृष्णा नट का शव 14 घंटे बाद रविवार की सुबह नदी से मिला. बता दें कि शनिवार को पीडीएस दुकानदार डबरा नदी छठघाट पर स्नान करने के लिए गया हुआ था. जहां स्नान के दौरान पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले गये और डूब गये. वहीं ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों के प्रयास से नदी में खोजबीन किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. उसके प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम बुलाकर शव खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन अंधेरा होने तक शव नहीं मिला. ग्रामीण व एसडीआरएफ की टीम थकहार कर छोड़ दिये. रविवार की सुबह परिजन व ग्रामीण शव को नदी में ढूंढ रहे थे कि झाड़ी में नदी किनारे शव मिला. सूचना पाकर तरैया थाना के अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार व एएसआइ अप्पू कुमार दलबल के साथ पहुंचे. मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया को पूरा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इधर नदी में शव मिलते ही परिजनों व गांव में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
