छपरा न्यूज : जंक्शन की सुरक्षा हुई हाइटेक, 94 कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर

Chhapra News : होली के बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए छपरा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. रेलवे प्रशासन ने 30 नये सीसीटीवी कैमरे किराये पर लगाये हैं. जिससे अब कुल 94 कैमरों की मदद से स्टेशन की सुरक्षा की जा रही है.

By ALOK KUMAR | March 19, 2025 9:14 PM

छपरा. होली के बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए छपरा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. रेलवे प्रशासन ने 30 नये सीसीटीवी कैमरे किराये पर लगाये हैं. जिससे अब कुल 94 कैमरों की मदद से स्टेशन की सुरक्षा की जा रही है. जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया, सेकंड एंट्री और सभी प्लेटफार्म पर कैमरे लगाये गये हैं. प्लेटफॉर्म नंबर 6, 7 और 8 पर अतिरिक्त कैमरे इंस्टॉल किये गये हैं. इन कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग छपरा के कंट्रोल रूम से की जा रही है. साथ ही दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड मुख्यालय और वाराणसी मंडल के अधिकारी भी रियल-टाइम निगरानी कर रहे हैं.

संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर

सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अनियमितता की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करें. कैमरों की रिकॉर्डिंग भी की जा रही है. जिससे जरूरत पड़ने पर फुटेज की जांच कर अपराधियों को पकड़ा जा सके. सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने पर भी जोर दिया जा रहा है. स्टेशन परिसर में अतिरिक्त हेल्प डेस्क और अनाउंसमेंट सिस्टम को सक्रिय किया गया है. जिससे किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को आवश्यक सहायता मिल सके. रेलवे प्रशासन का यह कदम होली के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भरोसे को और मजबूत करेगा. बेहतर निगरानी व्यवस्था से असामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसी जा सकेगी, जिससे यात्री निश्चिंत होकर अपने सफर का आनंद ले सकेंगे.

क्या कहते हैं जनसंपर्क अधिकारी

रेलवे पूरी तरह से सुरक्षा को लेकर सजग है. यात्रियों को होने वाली परेशानी व अपराधी गतिविधियों पर नजर रखने कर व्यवस्थाओं को अपडेट किया जा रहा है. अशोक कुमार

जनसंपर्क अधिकारीपूर्वोत्तर रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है