Saran News : बाबा दुर्गेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में रसूलपुर की टीम बनी चैंपियन

स्थानीय बाबा दुर्गेश्वरनाथ शिव मंदिर के प्रांगण में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में व उनके बाल स्वरूप की याद में परंपरागत मटकी फोड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | August 17, 2025 10:03 PM

रसूलपुर(एकमा). स्थानीय बाबा दुर्गेश्वरनाथ शिव मंदिर के प्रांगण में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में व उनके बाल स्वरूप की याद में परंपरागत मटकी फोड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर में कबड्डी प्रतियोगिता के साथ किया गया, जिसमें धानाडीह, नवादा, कोहड़ा बाजार और रसूलपुर की टीमें शामिल हुई. कबड्डी मुकाबले के शुरूआत में धानाडीह ने नवादा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरे मुकाबले में रसूलपुर ने कोहड़ा बाजार को पराजित किया. इसके बाद हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में रसूलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धानाडीह को पराजित कर जीत हासिल कर शील्ड पर कब्जा जमाया. तत्पश्चात दही हांडी मटकी फोड़ कार्यक्रम के आयोजन की शुरुआत हुई जिसमें रसूलपुर के अर्जुन मिश्रा ने पहले हीं प्रयास में मटकी फोड़ कर अपनी कला का प्रदर्शन किया. आयोजन समिति द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड एवं इनाम देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर उपमुखिया मनोज सोनी उर्फ नन्हे, खीरू बाबा, राजू राज, मन्नू मिश्रा, पवन प्रधान, दीपक कुशवाहा, बीरबल कुशवाहा, सोनू पटेल, गणेश सोनी, राजन सोनी, धूमल सोनी समेत क्षेत्र की सैकड़ों महिला व पुरूष दर्शकों ने कबड्डी व मटकी फोड़ आयोजन का लुत्फ उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है