Saran News : रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाती है : आचार्य रविरंजन
Saran News : नगर पंचायत के कुंवर टोली में श्री राम दरबार सेवा समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिन की कथा में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
मांझी. नगर पंचायत के कुंवर टोली में श्री राम दरबार सेवा समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिन की कथा में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. कथावाचक आचार्य रविरंजन तेजस्वी ने अंतिम दिन की कथा में सबरी मिलन, लंका दहन, राम- रावण युद्ध, तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के प्रसंग का विशद वर्णन किया. उन्होंने बताया कि रामायण हमें जीने का तरीका सिखाती है तथा आदर्श, सेवा भाव, त्याग व बलिदान की सीख देती है. इस प्रकार भगवान श्रीराम ने दीन-दुखियों, वनवासियों के कष्ट दूर करते हुए उन्हें संगठित करने का कार्य किया एवं उस संगठन शक्ति के द्वारा ही समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया. समापन आरती पर पूरा कथा पंडाल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा. कथा वाचक ने कहा की बुराई और असत्य ज्यादा समय तक नहीं चलता है. अंतत अधर्म पर धर्म की जीत होती है. भगवान श्रीराम ने सत्य को स्थापित करने के लिए रावण का वध किया. राम कथा भक्त को भगवान से जोड़ने की कथा है. भगवान की कथा हमें बताती है कि संकट में भी सत्य से विमुख न हो व अपने वचन का पालन करें. कथा के दौरान रामायण पूजन व आरती के बाद भक्तजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर भाजपा पश्चिमी के जिलाध्यक्ष विश्वमोहन सिंह, हेमनारायण सिंह,मनोज प्रसाद, आचार्य रविशंकर तेजस्वी, मोहन शर्मा, संत रामप्रिय दास, नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद नीतू सिंह, पूजा शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
