Saran News : सदर अस्पताल से विचाराधीन बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार

सदर अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा में इलाज के दौरान फरार हुए विचाराधीन बंदी के मामले में जेल प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है.

By ALOK KUMAR | April 19, 2025 10:28 PM

छपरा. सदर अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा में इलाज के दौरान फरार हुए विचाराधीन बंदी के मामले में जेल प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है. जेल अधीक्षक द्वारा भगवान बाजार थाना में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरार कैदी की पहचान भेल्दी थाना कांड संख्या 373/21 के तहत गिरफ्तार आशीष श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के शिव नगर कॉलोनी का निवासी है. उसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार की शाम शौच के बहाने वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गयी है, जो पूरी रात संभावित ठिकानों पर छापेमारी करती रही, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है