Chhapra News : मांझी में रामकथा के पूर्व श्रद्धालुओं ने निकाली कलशयात्रा

Chhapra News : मांझी नगर पंचायत के कुंअर टोली में आगामी रामकथा के आयोजन के तहत गुरुवार को एक भव्य और आकर्षक कलशयात्रा निकाली गयी.

By ALOK KUMAR | April 3, 2025 9:55 PM

मांझी. मांझी नगर पंचायत के कुंअर टोली में आगामी रामकथा के आयोजन के तहत गुरुवार को एक भव्य और आकर्षक कलशयात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु महिला और पुरुष शामिल हुए, जो बैंड-बाजे के साथ अपने श्रद्धा भाव को व्यक्त करते हुए रामघाट पहुंचे. कलशयात्रा नगर पंचायत के कुंअर टोली से शुरू होकर प्रसिद्ध रामघाट तक गयी, जहां श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयु नदी का जल भरकर पुनः कथास्थल तक यात्रा की. यह यात्रा श्रद्धा और उल्लास से भरी हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के संयोजक कमल शर्मा ने बताया कि पूज्य आचार्य श्री रविरंजन तेजस्वी जी के नेतृत्व में चार से 12 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या पांच से आठ बजे तक संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही 13 अप्रैल को भंडारे और प्रसाद वितरण के साथ यज्ञ का समापन होगा. इस कलशयात्रा में भाजपा नेत्री पूजा शर्मा, उप मुख्य पार्षद नीतू सिंह, ललित मोहन शर्मा, प्रमोद कुमार शाश्वत, शशि मिश्रा, बिनोद कुमार, केदार सिंह और मनोहर शर्मा सहित कई प्रमुख नेता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है