Saran News : हत्या के दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Saran News : जनता बाजार थाना के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पांच अगस्त को सेंदुआर गांव के समीप शेख नेहाल उर्फ कल्लू की हत्या का मामला सुलझा लिया गया है.

By ALOK KUMAR | August 7, 2025 9:54 PM

लहलादपुर. जनता बाजार थाना के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पांच अगस्त को सेंदुआर गांव के समीप शेख नेहाल उर्फ कल्लू की हत्या का मामला सुलझा लिया गया है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. ये हैं जनता बाजार थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव निवासी सरोज साह के पुत्र समीर कुमार और सेंदुआर गांव के नरसिंग राम के पुत्र भुअर राम उर्फ सुरेश राम. दोनों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गला रेतकर शेख नेहाल की निर्मम हत्या की थी. एसडीपीओ राजकुमार के नेतृत्व में चलाये गये लगातार छापेमारी अभियान के दौरान हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पकड़े गए दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है. समीर पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है, जबकि भुअर उर्फ सुरेश मादक पदार्थ बेचने के आरोप में पहले जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है