Saran News : महावीरी मेला को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
23 अगस्त को होने वाले झंडा मेला को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड परिसर में संपन्न हुई.
इसुआपुर. 23 अगस्त को होने वाले झंडा मेला को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड परिसर में संपन्न हुई. इस बैठक में सभी 15 अखाड़े के अध्यक्ष सम्मिलित हुए. उसके साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए. बैठक में छपरा से आये यातायात डीएसपी संतोष कुमार पासवान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल की भांती इस साल भी आप लोग शांति के साथ मेले को संपन्न होने में सहयोग करेंगे. मेले में किसी तरह की परेशानी ना हो उसके लिए मैं रोड मैप तैयार कर दूंगा. जिस तरह की आपको सकता होगी वह मैं उपलब्ध कराऊंगा. वहीं थाना अध्यक्ष कमल कुमार राम ने कहा कि मेले में किसी तरह की अप्रिय हरकत बर्दास्त नहीं किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर फूहर गाने या जातीय गाने को नहीं बजाना है. बैठक में मुखिया अजय राय मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह अधिवक्ता, धनंजय कुमार साह, महादेव साह, सरपंच संजय ओझा, विजय सिंह, राजेश कुशवाहा, अमरनाथ प्रसाद, बद्री नारायण सिंह रणवीर सिंह, सत्रोहन चौरसिया, मुन्ना सिंह, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, शारदानन्द सोनी, अरविंद सिंह, डॉक्टर जलेसर राय, जयप्रकाश महतो, ढोलन सिंह, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
