Saran News : इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर भरहोपुर से निकलेगी महावीरी झंडा

34 साल बाद दुर्गा पूजा के अवसर पर भरहोपुर गांव से निकलेगी महावीरी झंडा.

By ALOK KUMAR | August 24, 2025 9:29 PM

एकमा. 34 साल बाद दुर्गा पूजा के अवसर पर भरहोपुर गांव से निकलेगी महावीरी झंडा. जिसको लेकर भरहोपुर टोले गंज गांव स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर परिसर में पैक्स अध्यक्ष अनुरूध सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एकमा के भरहोपुर गाव से दुर्गा पूजा के अवसर पर विजयदशमी को अखाड़ा जुलूस निकली जाती थी. लेकिन 34 वर्षों से विभिन्न कारणों से महावीरी झंडा नहीं निकल रही थी. लेकिन इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर महावीरी झंडा निकालने के लिए निर्णय लिया गया है. जिसमें पुर्व मुखिया अखिलेश्वर सिंह उर्फ भुअर सिंह को अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा शशीभुषण सिंह व गौरव किशन सिंह को महासचिव ललन राम व अवध बिहारी गिरी को संयोजक अशोक यादव व राजेश सिंह को कोषाध्यक्ष राजा सिंह व पवन सिंह को बनाया गया. वही मार्गं दर्शक अनिल सिंह ध्रुव नारायण सिंह अरविंद पांडेय आदि को बनाया गया बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है