Chhapra News : दाउदपुर में सपा सांसद के बयान का करणी सेना ने किया विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला
Chhapra News : छपरा सिवान मुख्य मार्ग स्थित स्थानीय बाजार दाउदपुर में रविवार को करणीसेना के सहयोगियों ने यूपी सपा सांसद रामजीलाल सुमन के अमर्यादित बयान के विरोध में पुतला दहन के साथ साथ शांति पूर्ण ढंग से कड़ा प्रदर्शन किया गया.
दाउदपुर(मांझी). छपरा सिवान मुख्य मार्ग स्थित स्थानीय बाजार दाउदपुर में रविवार को करणीसेना के सहयोगियों ने यूपी सपा सांसद रामजीलाल सुमन के अमर्यादित बयान के विरोध में पुतला दहन के साथ साथ शांति पूर्ण ढंग से कड़ा प्रदर्शन किया गया. युवाओं ने सपा सांसद का बयान देश हित मे गलत बताया और मुर्दाबाद के नारे लगाये. हमारा भारत सनातन धर्म और मान सम्मान के साथ शुर वीर रक्षक संग्राम सिंह “राणा सांगा जी का सम्मान करता है और करता रहेगा. सपा सांसद अपने जाति को लेकर अमर्यादित बयान के प्रति देश के सदन में माफी मांगे. अपनी कुंठित बयान से जाति विशेष को राजनीतिक तौर पर रोटियां सेकना बंद करे. अब 21वी सदी के युवाओं को अमन चैन से विकशित एवं आत्म निर्भर भारत के योगदान में लगने थे. देश के शूरवीरों का अपमान कटाई बर्दास्त नही किया जायेगा। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो राजपुताना समाज के लोग शामिल थे. जिसमें समाजसेवी, बरिष्ठ व युवा वर्ग में धारका सिंह, दयानन्द सिंह, भृगु सिंह, गजेंद्र सिंह, राजू सिंह मुखिया, राणा सिंह डब्लू, अंकित सिंह, चन्दन सिंह परमार,मुन्ना सिंह, पंकज सिंह,विजय प्रताप सिंह चुन्नू, राजन सिंघानिया, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
