Saran News : नगरा में राजस्व महाअभियान के तहत सीओ ने रैयतों के बीच बांटी जमाबंदी पंजी

राजस्व विभाग की ओर से चलाये जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत रविवार को नगरा प्रखंड क्षेत्र के मुरार छपरा एवं डुमरी गांव में अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार ने स्वयं रैयतों के घर पहुंचकर जमाबंदी पंजी की प्रति का वितरण किया.

By ALOK KUMAR | August 17, 2025 9:50 PM

नगरा. राजस्व विभाग की ओर से चलाये जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत रविवार को नगरा प्रखंड क्षेत्र के मुरार छपरा एवं डुमरी गांव में अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार ने स्वयं रैयतों के घर पहुंचकर जमाबंदी पंजी की प्रति का वितरण किया. इस अवसर पर सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि अभियान की शुरुआत हो चुकी है और यह 20 सितंबर तक चलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक रैयत को उनकी भूमि से संबंधित सही व पारदर्शी दस्तावेज उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं अन्य सुधार कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी ताकि जमीन संबंधी विवादों से बचाव हो सके और स्थायी समाधान प्राप्त हो. इस अभियान के दौरान विशेष शिविर भी लगाये जायेगे, जहां मौके पर ही रैयतों की समस्याओं का निबटारा किया जायेगा. इस मौके पर अंचल कर्मी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है