Saran News : डीआरएम ने दिघवारा स्टेशन का निरीक्षण कर लिया यात्री सुविधाओं का जायजा

Saran News : सोनपुर रेलमंडल के डीआरएम अमित सरन ने रविवार को दिघवारा स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया.

By ALOK KUMAR | August 10, 2025 9:57 PM

दिघवारा. सोनपुर रेलमंडल के डीआरएम अमित सरन ने रविवार को दिघवारा स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का देखा और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा भी निर्देश दिये. डीआरएम ने स्टेशन पर चल रहे कार्यों की प्रगति पर संतोष जाहिर किया. डीआरएम अमित सरन ने निरीक्षण की शुरुआत सोनपुर से विंडो ट्रेलिंग माध्यम से की और दिघवारा पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया. इस क्रम वे दिघवारा स्टेशन पर 20 मिनट तक रूककर विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने स्टेशन परिसर के प्रवेश द्वार तक सड़क व गेट निर्माण का संबंधित अधिकारियों का निर्देश दिया. उन्होंने स्टेशन अधीक्षक विजेन्द्र सिंह से यात्री सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली तथा स्टेशन को सुविधाओं से लैस करने का आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान व्यवसायी संघ व वैश्य समाज के प्रतिनिधि रमेश वैश्य ने आनंद बिहार टर्मिनल व पटना के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन का दिघवारा में ठहराव के लिए ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का ठहराव होने से त्योहारों के सीजन में इस ट्रेन का यात्रियों को खूब फायदा मिलेगा. श्री वैश्य ने कहा कि दिघवारा स्टेशन से रेलवे को काफी राजस्व प्राप्त होता है, ऐसे में रेलवे को भी स्टेशन से जुड़े यात्रियों की सुविधा की तरफ ध्यान देना चाहिए. इसके बाद डीआरएम गोल्डिनगंज स्टेशन की ओर रवाना हो गये, जहां उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लेते हुए पैनल रूम को देखा, वहीं अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान कई जरूरी निर्देश भी दिये. इस मौके पर उनके साथ मंडल के कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है