Saran News : ट्रेन से गिरने के बाद घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Saran News : लालगढ़ से नौगछिया जा रही डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15910 में सफर कर रहे एक युवक की ट्रेन से गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | April 22, 2025 9:57 PM

छपरा. लालगढ़ से नौगछिया जा रही डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15910 में सफर कर रहे एक युवक की ट्रेन से गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक राजस्थान के गंगानगर शेर साह कोठी का कल्लू राम का पुत्र रणजीत कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार रणजीत कुमार ट्रेन में सामान्य टिकट पर यात्रा कर रहा था. सोमवार तड़के करीब 3:45 बजे वह संदिग्ध परिस्थिति में छपरा जंक्शन से पहले 44 नंबर ढाला पर ट्रेन से गिर गया. स्थानीय लोगों ने युवक को गंभीर हालत में देखा और तुरंत जीआरपी व आरपीएफ समेत डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि करीब 5:15 बजे जब डायल 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने घायल युवक को छूने या तत्काल अस्पताल ले जाने में कोई सक्रियता नहीं दिखायी. इसके बाद स्थानीय लोग खुद आगे आये और जीआरपी तथा आरपीएफ के सहयोग से घायल युवक को एक टोटो की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान रणजीत की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए भागलपुर जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है