Chhapra News : सारण जिले के अतिथिगृह में 20 लाख रुपये की लागत से व्यायाम शाला का हुआ निर्माण

Chhapra News : जिला अतिथि गृह में आने वाले अतिथि के साथ-साथ अधिकारी भी सुबह शाम व्यायाम करते नजर आयेगे. यानी फिटनेस का उनका ख्याल रखते हुए उनके लिए व्यायाम शाला के की व्यवस्था की गये है.

By ALOK KUMAR | March 29, 2025 10:18 PM

छपरा. जिला अतिथि गृह में आने वाले अतिथि के साथ-साथ अधिकारी भी सुबह शाम व्यायाम करते नजर आयेगे. यानी फिटनेस का उनका ख्याल रखते हुए उनके लिए व्यायाम शाला के की व्यवस्था की गये है. जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला अतिथिगृह छपरा में नवनिर्मित व्यायामशाला का उद्घाटन शुक्रवार को किया. खेल विभाग द्वारा लगभग 20 लाख रुपये की लागत से इस व्यायामशाला का निर्माण कराया गया है. जिलाधिकारी ने इसके बेहतर संचालन के लिये योग्य प्रशिक्षक की व्यवस्था करने का निदेश दिया. इसके संचालन प्रातः एवं संध्या में समय निर्धारित कर प्रदर्शित करने को कहा. इस व्यायामशाला में योग प्रशिक्षण के लिए एक योग्य प्रशिक्षक की व्यवस्था हेतु भी कार्रवाई करने को कहा गया. इस अवसर पर नगर आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला खेल पदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है