Chhapra News : जिले में शुरू किया गया हर घर कांग्रेस का झंडा अभियान

Chhapra News : खिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेश व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार के निदेशानुसार सारण में रविवार को हर घर कांग्रेस का झंडा अभियान शुरू किया गया

By ALOK KUMAR | March 30, 2025 10:17 PM

छपरा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेश व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार के निदेशानुसार सारण में रविवार को हर घर कांग्रेस का झंडा अभियान शुरू किया गया. कार्यक्रम के तहत पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह के आवास पर कांग्रेस नेताओं ने उपस्थित होकर उनके घर पर सामुहिक रूप से झंडा लगाया. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सिंह ने अपनी कार पर भी नया झंडा लगाया. इस मौके पर श्री विद्वान ने कहा कि सभी कोटि के कांग्रेस जन अपने अपने घर एवं गाड़ी पर कांग्रेस का झंडा लगाया जाना सुनिश्चित करेंगे. इस कार्यक्रम से पूरे बिहार में कांग्रेस पार्टी अपनी पुरानी विरासत, विचारधारा, परम्परागत संस्कृति को वापस ला सकेंगे. हमारे नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष, बिहार के प्रभारी और अन्य प्रदेश स्तरीय नेता कांग्रेस के पुराने रुतबा को कायम करने में लगे हुए हैं. कार्यक्रम में शामिल होने वालों मे पूर्व प्रदेश सचिव मिथिलेश शर्मा मधुकर, मीडिया प्रभारी डॉ शंकर चौधरी, डेलीगेट सुरेश कुमार यादव, अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष कादिर खान, नगर अध्यक्ष फिरोज एकबाल, धर्मेंद्र कुमार धर्म, फैसल अनवर आदि प्रमुख हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है