Chhapra News : परीक्षा नियंत्रक ने केंद्रों पर सीटिंग अरेंजमेंट का लिया जायजा, आज से शुरू हो रही है स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा

Chhapra News : स्नातक सत्र 2024-28 फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा आज से प्रमंडल के कुल 18 केंद्रों पर दो पालियों में ली जायेगी. यह परीक्षा तीन से 12 अप्रैल तक निर्धारित है.

By ALOK KUMAR | April 2, 2025 8:38 PM

छपरा. स्नातक सत्र 2024-28 फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा आज से प्रमंडल के कुल 18 केंद्रों पर दो पालियों में ली जायेगी. यह परीक्षा तीन से 12 अप्रैल तक निर्धारित है. परीक्षा शुरू होने के एक दिन पूर्व विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने शहर के प्रमुख केंद्रों में सीटिंग अरेंजमेंट व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मेजर तथा माइनर कोर्स के विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप के हिसाब से परीक्षा का शेड्यूल तैयार किया गया है. जिसकी जानकारी पूर्व में ही कॉलेजों के नोटिस बोर्ड तथा विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर प्रकाशित की जा चुकी है. सभी छात्रों के एडमिट कार्ड का विवरण हो चुका है. परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर भी गाइडलाइन जारी किया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले केंद्र में प्रवेश की अनुमति रहेगी. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को हॉल में बैठने नहीं दिया जायेगा. पहली व दूसरी पाली की परीक्षा में एक घंटे का गैप रखा गया है. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित है. प्रतिदिन की परीक्षा में सीटिंग अरेंजमेंट में बदलाव किया जायेगा. वहीं वीक्षकों की ड्यूटी भी अलग-अलग दिन बदल दी जायेगी. इस परीक्षा के लिए सारण जिले में कुल नौ केंद्र बनाये गये हैं. राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, पृथ्वी चंद्र विज्ञान कॉलेज, प्रभुनाथ कॉलेज परसा, नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर, यदुनंदन कॉलेज दिघवारा तथा एचआर कॉलेज अमनौर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है