Saran News : शीतलपुर पावर ग्रिड में आयी तकनीकी खराबी से 10 घंटे तक गुल रही बिजली

Saran News : शीतलपुर पॉवर ग्रिड के इनडोर पैनल में सोमवार की सुबह आयी तकनीकी खराबी के कारण शीतलपुर पॉवर ग्रिड से जुड़े लगभग छह से अधिक विद्युत सबस्टेशन क्षेत्रों में लगभग 10 घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रही

By ALOK KUMAR | August 11, 2025 10:15 PM

दिघवारा. शीतलपुर पॉवर ग्रिड के इनडोर पैनल में सोमवार की सुबह आयी तकनीकी खराबी के कारण शीतलपुर पॉवर ग्रिड से जुड़े लगभग छह से अधिक विद्युत सबस्टेशन क्षेत्रों में लगभग 10 घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रही, जिससे दर्जनों गांवों के हजारों उपभोक्ताओं के बीच त्राहिमाम जैसी स्थिति दिखी और हर किसी का गर्मी से बुरा हाल था. दिनभर लोग बिजली आने का इंतजार करते देखे गये. शाम में कुछ मिनट के लिए बिजली आई और एक बार फिर फॉल्ट आने पर बिजली गुल हो गये. शाम सात बजे बिजली की आपूर्ति फिर से बहाल हो सकी. उमस भरी गर्मी के बीच बिजली गुल रहने से लोगों को काफी परेशान होना पड़ा. इससे पूर्व सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे शीतलपुर पॉवर ग्रिड के इनडोर पैनल में अचानक तकनीकी खराबी आ गयी. जिसके चलते दिघवारा, शीतलपुर, अकिलपुर, डोरीगंज, दरियापुर समेत ग्रिड से जुड़े सभी विद्युत सबस्टेशन से बिजली की सप्लाई बाधित हो गयी थी. इसके बाद विभाग की पहल पर विभिन्न जगहों से पहुंचे विभाग के वरीय अधिकारियों व इंजीनियरों की टीम ने तकनीकी खराबी को दूर कर विद्युत आपूर्ति को बहाल करने की हर संभव कोशिश की. बाद में शाम 7 बजे बिजली आपूर्ति को बहाल किया जा सका तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. लगभग 10 घंटे तक बिजली गुल रहने से अधिकांश घरों का इन्वर्टर जवाब दे दिया था तो वहीं पानी का मोटर बंद हो जाने से लोग पानी के लिए तरसते देखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है