Saran News : बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण कार्य का डीआरडीए ने किया निरीक्षण
Saran News : प्रखंड अंतर्गत बनौता पंचायत स्थित कोहरा मठिया बंसीलाल संतलाल उच्च विद्यालय परिसर में बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण कार्य का निरीक्षण डीआरडीए सारण के अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने किया.
परसा. प्रखंड अंतर्गत बनौता पंचायत स्थित कोहरा मठिया बंसीलाल संतलाल उच्च विद्यालय परिसर में बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण कार्य का निरीक्षण डीआरडीए सारण के अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय मुखिया संजीव कुमार सिंह से निर्माण कार्य की प्रगति व तकनीकी पहलुओं को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी ली. अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय परिसर में बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग ट्रैक, वॉलीबॉल कोर्ट तथा स्टोर रूम का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने यह भी बताया कि यह निर्माण कार्य लगभग नौ लाख 883 रुपए की लागत से पूरा किया जाना है. कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है. निरीक्षण के मौके पर कन्या अभियंता मारेगा पदाधिकारी, राहुल कुमार सहित कई अन्य तकनीकी कर्मी और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे. उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. इस दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने और गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न होने देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
