मशरक में व्यवसायी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

मशरक जंक्शन के दक्षिणी रेलवे ढाला के नजदीक गलिमापुर गांव के पास एसएच 73 मुख्य मार्ग के किनारे गुरुवार को अहले सुबह एक व्यवसायी के गोदाम में अचानक आग लग गयी.

By ALOK KUMAR | August 14, 2025 10:46 PM

मशरक. मशरक जंक्शन के दक्षिणी रेलवे ढाला के नजदीक गलिमापुर गांव के पास एसएच 73 मुख्य मार्ग के किनारे गुरुवार को अहले सुबह एक व्यवसायी के गोदाम में अचानक आग लग गयी. जिससे लाखों के राशन समाग्री सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. भीषण अगलगी की सूचना पर पुलिस प्रशासन द्वारा एक एक कर छह अग्निशमन वाहन को मंगवाना पड़ा. तब जाकर कड़ी मशक्कत कर करीब पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों की सूचना पर मशरक, इसुआपुर, पानापुर, तरैया और छपरा की तीन छोटी और तीन बड़ी अग्निशामक वाहन मौके पर पहुंची. घटना गुरुवार को सुबह तीन बजे के करीब की बतायी जा रही है. गोदाम में आग लगने के बाद उठ रहे तेज आवाज को पहले तो कुछ दूर तक के लोग आकाशीय बिजली और बादल फटना समझा. कुछ देर बाद आसपास धुआं-धुआं हो गया और आग की लपटे दिखायी देने लगी. तब आसपास के लोग ताला बंद तीन मंजिला गोदाम के पास आये और सबसे पहले 112 डायल कर घटना की सूचना देने के बाद मकान और गोदाम मालिक मशरक तख्त गांव निवासी राशन दुकान व्यवसायी अशोक रस्तोगी के पुत्र बजरंगी प्रसाद रस्तोगी उर्फ भीम को जानकारी दी गयी. व्यवसायी सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे तबतक आग विकराल रूप ले चुका था. ग्रामीणो की सूचना पर एक एक कर 6 अग्निशमन वाहन पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. इससे पहले निचले तल्ला सहित ऊपरी दोनो तल्ला मे रखे गए सैकड़ो जार तेल, रिफाईंड, दाल, चावल, ग्लास पत्तल, मसाले सहित राशन दुकान के अन्य सामान जलकर राख हो गये. दुर्गा पूजा, दीपावली और लगन से पहले अत्यधिक राशन सामानो का स्टॉक कर गोदाम मे रखे गये थे. इसमे अन्य व्यवसायियो का समान होने की बात बतायी जा रही है. भीषण अगलगी के कारण मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है जगह-जगह दिवाले फट गयी है और गोदाम के बगल के कृष्णा रेस्टोरेंट की दीवाले भी एक तरफ से क्षतिग्रस्त हुई है. अगलगी मे करीब 50 लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हलांकि सही आंकलन के बाद नुकसान इससे ज्यादा का भी हो सकता है. उधर व्यवसायी अपनी सारी जमा पूंजी आग की भेंट चढने के बाद सदमे मे है. शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है