Saran News : हथकड़ी सहित शातिर चोर आरपीएफ पोस्ट से फरार

Saran News : टास्क टीम और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई के बावजूद एक शातिर चोर हथकड़ी सहित आरपीएफ पोस्ट से फरार हो गया.

By ALOK KUMAR | May 8, 2025 6:44 PM

छपरा. छपरा जंक्शन पर सुरक्षा के तमाम दावों के बीच एक बड़ी चूक सामने आयी है. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार द्वारा गठित टास्क टीम और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई के बावजूद एक शातिर चोर हथकड़ी सहित आरपीएफ पोस्ट से फरार हो गया. इस घटना ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात आरपीएफ और टास्क टीम ने एक संदिग्ध चोर को गिरफ्तार किया था, जो आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था. पूछताछ के लिए उसे आरपीएफ पोस्ट लाया गया और हथकड़ी लगाकर सुरक्षा घेरे में रखा गया था. लेकिन गुरुवार सुबह होते ही वह पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया. चोर के फरार होते ही आरपीएफ पोस्ट में हड़कंप मच गया. प्रभारी विनोद कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की और उसकी तलाश शुरू की. हालांकि, काफी खोजबीन के बावजूद अभी तक चोर का कोई सुराग नहीं मिल सका है. गौरतलब है कि आरपीएफ पोस्ट पर और पूरे जंक्शन परिसर में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाती है. बावजूद इसके चोर का इस तरह फरार होना, सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर करता है. यह पहली बार नहीं है जब आरपीएफ पोस्ट से कोई अभियुक्त फरार हुआ हो, इससे पहले भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है. मामले पर जब संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की गयी तो किसी ने भी इस पर खुलकर प्रतिक्रिया नहीं दी. फिलहाल आरपीएफ चोर की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है