बैंक से रुपये निकाल घर लौट रहे दंपती से 50 हजार झपटे
चैनपुर स्टेटबैंक की शाखा से गुरुवार को रुपया निकाल मशरक बाजार आ रहे बाइक सवार दंपति से झपट्टा मार बाइक सवार उचक्कों ने रुपया भरा बैग छीन लिया.
मशरक. चैनपुर स्टेटबैंक की शाखा से गुरुवार को रुपया निकाल मशरक बाजार आ रहे बाइक सवार दंपति से झपट्टा मार बाइक सवार उचक्कों ने रुपया भरा बैग छीन लिया. छीनाझपटी में महिला बाइक से गिरकर जख्मी हो गयी. छिनतई की घटना मुख्य मार्ग एन एच 227 ए पर मशरक हरि मोड़ के पास हुई. पीड़ित हरेंद्र सिंह घटना के बाद बाइक रोक सड़क पर गिरे जख्मी पत्नी को उठाते हुए शोर मचाया तबतक बाइक सवार उच्चके 50 हजार रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए. घायल महिला मीरा सिंह को पति हरेंद्र सिंह ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसमें कहा गया है कि 25 नवंबर को पुत्री की शादी में हुए खर्च के बकाए रकम की भुगतान बाजार में करने के लिए बैंक से 50 हजार रुपया निकाल मशरक जा रहे थे तभी बाइक सवार लुटेरों ने बाइक पर बैग लेकर बैठी पत्नी के हाथ से बैग छीन कर भाग गए. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पीड़ित मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के निवासी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
