Saran News : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अधिवक्ता शाखा का 19वां सम्मेलन संपन्न

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अधिवक्ता शाखा का 19 वां सम्मेलन गुरुवार को आयोजित किया गया. अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार वर्मा ने किया.

By ALOK KUMAR | August 21, 2025 9:56 PM

छपरा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अधिवक्ता शाखा का 19 वां सम्मेलन गुरुवार को आयोजित किया गया. अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार वर्मा ने किया. जिला सचिव रामबाबू सिंह ने झंडोत्तोलन किया. सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जीताने की अपील जिले की जनता से की गयी. सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र सौरभ ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में भाकपा सरकार को जन विरोधी व विभाजनकारी नीतियां की आलोचना की. जिला कार्यकारणी सदस्य अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने वर्तमान में संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग और न्यायपालिकों को धमका कर न्याय व्यवस्था को प्रभावित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इससे जनता में न्याय के प्रति बढ़ते अविश्वास ने वकालत पेशे के समक्ष चुनौती पैदा कर दिया है. उन्होंने न्यायालय के सम्मान और पेशे की प्रतिष्ठा के लिए वकीलों को संविधान सुरक्षा और लोकतंत्र की रक्षा हेतु मताधिकार बचाओ आंदोलन में आगे आने का आह्वान किया. सभा को संबोधित करने वालों में अधिवक्ता समरेंद्र कुमार, पत्रकार पूजा कुमारी, देवेंद्र सिंह, डॉ रणजीत कुमार यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है