Saran News : निगरानी की टीम ने भू-अर्जन कार्यालय के लिपिक को 30 हजार घूस लेते पकड़ा
Saran News : निगरानी की टीम ने सोमवार को छपरा भू अर्जन कार्यालय के लिपिक आकाश मुकुंद को 30 हजार घूस लेते दबोच लिया है.
छपरा. निगरानी की टीम ने सोमवार को छपरा भू अर्जन कार्यालय के लिपिक आकाश मुकुंद को 30 हजार घूस लेते दबोच लिया है. गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के गोविंद चक मोहल्ला निवासी हर्षवर्धन कुमार ने बीते पांच अगस्त को विजिलेंस में शिकायत दर्ज करायी थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग में उनकी जमीन पड़ी हुई थी. जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत 16 लाख से अधिक राशि का भुगतान विभाग से किया जाना था. पहले चरण में 16 लाख का भुगतान हो गया था. लिपिक ने घूस के रूप में 16 लाख के दो प्रतिशत की डिमांड की थी, जो 32000 रुपये है. इसे लेकर विजिलेंस के टीम ने सत्यापन कर प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. सोमवार को बिछाये गये जाल के अनुसार 32000 रुपये देने थे. लिपिक ने कलेक्ट्रेट गेट पर भुगतान के लिए बुलाया था. जैसे ही शिकायतकर्ता हर्षवर्धन कुमार ने 30 हजार रुपये लिपिक आकाश मुकुंद को दिये, विजिलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया. वैज्ञानिक परीक्षण के बाद टीम गिरफ्तार कर लिपिक को अपने साथ लेते गयी. डीएसपी ने बताया कि आकाश मुकुंद ने या स्वीकार किया है कि उसके सीनियर कर्मी या अधिकारी बार-बार घूस की राशि लेने के लिए दबाव बना रहे थे. इससे पता चला है कि इसमें अधिकारी या अन्य कर्मी की भी संलिप्तता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
